कमलेश तिवारी के हत्यारों की तलाश में एसआईटी की छापेमारी जारी
October 21, 2019
शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों की तलाश में विशेष जांच दल ने एक होटल की सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों के दिखाई देने पर सोमवार को यहां कई होटलों एवं मदरसाें में छापेमारी की है ।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल के प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि हमें कोई भी जानकारी देने से एसआईटी के अधिकारियों ने मना किया है तथा लखनऊ से आए अधिकारियों ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति रविवार रात 12रू00 बजे रेलवे स्टेशन से शहर की ओर जाते हुए देखे गये हैं । माना जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर यह संदिग्ध गए और ट्रेन पता करने के बाद शहर की ओर चले गए।
रोडवेज के स्टेशन अधीक्षक सुशील त्रिवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि लखनऊ से आई एसआईटी टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरा के संबंध में जानकारी ली और यह भी पूछा कि उनका नियंत्रण कहां से हो रहा है । इस दौरान टीम के सदस्यों ने रोडवेज पर यात्रियों के बीच संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास भी किया।
इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया की शहर में स्थित मदरसों में भी एसआईटी ने रात में ही छापेमारी की लेकिन हत्यारों की जानकारी नहीं हो पाई है। लखनऊ से यह एसआईटी की टीम को कमलेश तिवारी के हत्यारे की लोकेशन लखीमपुर खीरी के पलिया में मिली थी। एसआईटी जब वहां पहुंची तब तक हत्यारे वहां से पांच हजार में एक इनोवा कार बुक करके शाहजहांपुर के लिए निकल चुके थे।
एसआईटी की टीम ने जब होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे तो हत्यारे शहर की ओर जाते हुए नजर आये। इसके बाद से एसआईटी की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी शुरू की। यह भी बताया जा रहा है पलिया से बुक करके लाई गई इनोवा कार व उसके चालक को पूछताछ के लिए एसआईटी ने हिरासत में ले लिया है । जिससे पूछताछ की जा रही है।