लखनऊ में सरेआम हिंदू समाज पार्टी  के संस्थापक कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नाका क्षेत्र में हिंदू समाज पार्टी  के संस्थापक कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी के कार्यालय में आये हथियारबंद बदमाशों ने श्री तिवारी का चाकू से गला रेतने के बाद गोली मार दी। उन्हे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दिसंबर, 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद कमलेश तिवारी की विवादित बयान देने के चलते गिरफ्तारी हुई थी। वह फिलहाल जमानत पर रिहा चल रहे थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अभी हाल ही में कमलेश तिवारी पर लगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून हटा दिया था।

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लाए थे। घटनास्थल पर तमंचा और कारतूस पाए गए हैं।  कमलेश तिवारी के गले पर गहरी चोट है। ऐसा माना जा रहा है कि हमलावरों ने गोली के साथ-साथ गले पर तेजधार हथियार से हमला किया है। पुलिस टीम सेल फोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button