कंगना ने शेयर की फिल्म रिलीज डेट, लिखा – सपने देखने वाले पंगा लेते हैं
December 19, 2019
मुंबई, बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये प्रसिद्ध कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘पंगा’ का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। इसका फर्स्ट लुक और रिलीज डेट सामने आ गई है।
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी इसका फर्स्ट लुक शेयर किया है। ‘मणिकर्णिका’ के बाद एक बार फिर कंगना इस फिल्म में एक मां के किरदार में नजर आएंगी।तस्वीर शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा, “कंगना कहती हैं कि एक ऐक्ट्रेस के तौर पर सबसे बड़ी बेइज्जती तब होती है जब उन्हें मां के रोल के लिए अप्रोच किया जाता है, हालांकि मणिकर्णिका में एक मां का सफल किरदार निभाए जाने के बाद वह एक बार फिर मां के किरदार में दिखेंगी।
आज मेनस्ट्रीम की यह टॉप ऐक्ट्रेस अपने करियर के शिखर पर गर्व से मां का रोल निभा रही है। यह नया इंडिया है जिसे ‘पंगा’ पसंद है।” यह फिल्म 24 जनवरी 2020 में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, यज्ञ भसीन भी नजर आएंगे। यह फिल्म एक कबड्डी प्लेयर की कहानी है जिसमें उसका संघर्ष दिखाया जाएगा।