किस-किस पूंजीपति के ऋण माफ किये सरकार ने ? इतने लाख करोड़ के ऋण हुये माफ?
April 13, 2019
नयी दिल्ली, पिछले पांच वर्षों में 5.5 लाख करोड़ रूपये के रिण पिछले पांच वर्षों में माफ किये गये हैं। कांग्रेस ने मोदी सरकार से अपने उन चहेते पूंजीपतियों के नामों का खुलासा करने को कहा है जिनके 5.5 लाख करोड़ रूपये के रिण पिछले पांच वर्षों में माफ किये गये हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने वर्ष 2014 से 2019 के बीच चंद पूंजीपतियों के 5.5 लाख करोड़ रूपये के रिण माफ किये हैं। इनमें से 1.56 लाख करोड़ रूपये के रिण पिछले एक साल में माफ किये गये। यह पूंजीपतियों के साथ सांठ.गांठ का सबसे खराब उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पूंजिपतियों के 7 लाख करोड़ रूपये के रिण माफ किये गये हैं जिनमें से 80 प्रतिशत रिण अकेले मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में माफ किये हैं। सरकार ने इस तरह हर साल औसतन एक लाख करोड़ से अधिक का रिण माफ किया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के लिए इस सरकार के पास पैसे का अभाव है जबकि पूंजीपतियों के लिए वह लूट मचा रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये का पता चलता है कि किसानों के साथ अन्याय कर रही है और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार यह मांग करती है कि सरकार उन पूंजीपतियों के नामों का खुलासा करे जिनके रिण माफ किये गये हैं।