Breaking News

करिश्मा कपूर एक बार फिर दिखाएगी अपना जलवा

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक बार फिर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। करिश्मा कपूर वेब शो के साथ डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। करिश्मा ऑल्ट बालाजी का शो मेंटलहुड से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह वेब शो माताओं की रोलरकोस्टर यात्रा को स्क्रीन पर लाएगा। इसका एक नया पोस्टर जारी किया गया हैं।

इस शो में करिश्मा के अलावा डिनो मोरिया, संजय सूरी, संध्या मृदुल, शिल्पा शुक्ला, श्रुति सेठ और तिलोतमा शोम की अहम भूमिका है। करिश्मा कोहली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज मेंटलहुड में करिश्मा मीरा शर्मा के तौर पर अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।

निर्माताओं ने नए पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है,“पेरेंटिंग बन जाएगी एक रेस, तब होगा ही मेंटल हुड वाला क्रेज!” वेब-सीरीज़ उन माताओं की जर्नी का प्रदर्शन करेंगी जो अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए बड़ी मेहनत करती हैं। मल्टी-टास्किंग एक आदत बन जाती है और लगातार चिंता और अपराध बोध उनकी प्रकृति बन जाती है।