Breaking News

कार्तिक को कप्तानी छोड़ने का कोई फायदा नहीं हुआ, फिर सस्ते में निपटे

अबु धाबी, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी छोड़ने का कोई फायदा नहीं हुआ और वह शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सस्ते में निपट गए।

कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया। कार्तिक मुंबई के खिलाफ मैच में आठ गेंदों पर चार रन बनाकर लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

आईपीएल के इस सत्र में आठ पारियों में यह चौथा मौका है जब वह लेग स्पिनर के खिलाफ आउट हुए हैं। कार्तिक ने लेग स्पिनर के खिलाफ 15 गेंदों में 13 रन ही बना पाए हैं। कार्तिक ने इस सत्र में 30, 0, 1, 6, 12, 58, 1, 4 रन बनाये हैं। उन्होंने इस सत्र में आठ पारियों में 14.00 के औसत से 112 रन बनाये हैं।