द ओरिएंटल इंश्योरेन्स कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित राजभाषा क्रियान्वयन समिति की बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक डी एन सक्करवाल ने बताया कि जम्मू कश्मीर व लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बन जाने से अब वहां राजभाषा अधिनियम की धारा 6 व 7 के लागू नहीं होने का पूर्व का प्रावधान अप्रासंगिक हो गया है।
अब दोनों राज्यों को राजभाषा नीति के वगीकरण के अनुसार अव्वल दर्जे यानि क क्षेत्र में लिए जाने की प्रबल संभावना हो गयी है जिससे अब वहां राजभाषा नियम लागू हो सकेंगे और शत प्रतिशत हिंदी में कार्य करने के निर्धारण के चलते हिंदी के बढ़ने की आाशा की जा रही है।