नई दिल्ली, खेलो इंडिया के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
खेलो इंडिया के लिए इंदौर में आयोजित चयन ट्रायल में मध्यप्रदेश राज्य कुश्ती अकादमी की चार बालिका और एक बालक
सहित पांच खिलाड़ियों का खेलो इंडिया के लिए चयन हुआ है।
सूत्रों के अनुसार चयनित खिलाड़ियों को खेल मंत्री जीतू पटवारी तथा संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ0 एस0 एल0
थाउसेन ने बधाई दी है।
चयनित बालिका खिलाड़ियों में छाया पटेल ;46 किग्रा भारवर्ग, प्रियांशी प्रजापति ;49किग्रा भारवर्ग, प्रियंका यादव ;61 किग्रा
भारवर्ग और हिमांशी पंजाबी ;69 किग्रा भारवर्ग तथा बालक वर्ग में हरि ओम पुरी ;65 किग्रा भारवर्ग का चयन हुआ है।
चयन ट्रायल में अकादमी के 9 खिलाड़ियों ने अकादमी के प्रशिक्षक विनय प्रजापति के नेतृत्व में भागीदारी की।
Back to top button