Breaking News

किस अस्पताल मे कितने बेड खाली हैं, ये जानिये बड़ी आसानी से?

लखनऊ, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेड की कमी हो गई। जिसके कारण कोविड मरीजों को यहां से वहां भटकना पड़ रहा है। लेकिन अब ये समस्या  समाप्त हुई। अब कोई भी बड़ीआसानी से ये जान सकता हैं कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं।

अब अस्पतालो में उपलब्ध बेड के बारे में रियल टाइम अपडेट जाना जा सकता है। आपको बस http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack लिंक पर जाकर क्लिक करना है। उपलब्ध बेडों की जारी की गई सूची के मुताबिक 72 कोविड अस्पतालों में कुल 6157 बेड हैं। इन 72 अस्पतालों में 2796 आइसोलेशन बेड, HDU (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) के 2190 और वेंटिलेटर/आईसीयू सुविधा वाले कुल 1171 बेड हैं। सभी अस्पताल रोजाना सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे यह शीट अपडेट करेंगे। बुधवार से सेवा को पूरी तरह शुरू करने की तैयारी है।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोविड अस्पतालों में खाली बेडों के बारे में एक दिन में दो बार जानकारी दी जाए। सीएम ने बेड आवंटन में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के कड़े निर्देश दिए हैं। अब लखनऊ के कोविड अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई है। इस लिस्ट में ऐसे 72 अस्पताल शामिल हैं, जहां कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है।