जानिए क्या है कपिल शर्मा का ‘Auspicious News’ वाला नया प्रोजेक्ट

कप‍िल शर्मा ने 4 जनवरी को ट्वीट किया था कि ”कल मैं आपके साथ एक शुभ समाचार मतलब एक auspicious news शेयर करूंगा”. जिसको पास पढ़कर लोगों में उत्सुकता बढ़ गयी कि आखिर क्या गुड न्यूज़ है? पर आज कपिल ने अपने इस ट्वीट में ही छिपे ‘auspicious news’ वाले नए प्रोजेक्ट को सबके सामने पेश किया ।

जी हां, टीवी पर अपनी कॉमेडी का परचम लहराने के बाद अब कप‍िल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आगाज कर लिया है। उन्होंने इस नए प्रोजेक्ट का छोटा सा वीड‍ियो शेयर कर अपने ”शुभ समाचार” वाली खबर को साझा किया है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button