पटना, बिहार विधानसभा चुनाव की आज जारी मतगणना में दोपहर बारह बजे तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 130 वहीं महागठबंधन के 99 उम्मीदवार अपने-अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के विधानसभा की 243 में से 242 के जारी आंकड़े के अनुसार, राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अन्य घटक एवं विपक्षी दलों के मुकाबले सबसे अधिक 73 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। साथ ही जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 50 एवं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सात सीट पर आग चल रही है।
वहीं महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 59, कांग्रेस 21, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) 14, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) तीन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) दो सीट पर बढ़त बनाए हुए है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पांच तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक-एक एवं निर्दलीय पांच उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष एवं जदयू प्रत्याशी सरायरंजन सीट से राजद के अरविंद कुमार सहनी से 649 वोट से पीछे हैं वहीं सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी के अध्यक्ष एवं प्रत्याशी मुकेश सहनी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के यूसुफ सलाहुद्दीन से 4389, नीतीश सरकार में मंत्री एवं सिंहेश्वर से जदयू प्रत्याशी रमेश ऋषिदेव राजद के चंद्रहास चौपाल से 3455 मतों से आगे चल रहे हैं।
पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी एवं सहरसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी लवली आनंद भाजपा के आलोक रंजन से 16210 मतों के भारी अंतर से पीछे चल रही हैं जबकि श्रीमती आनंद के पुत्र एवं शिवहर से राजद उम्मीदवार चेतन आनंद जदयू के मो. शर्फुद्दीन से 5130 मतों से आगे चल रहे हैं।