Breaking News

जानिए क्यों अखिलेश यादव करेंगे इस बच्चे की मदद….

कानपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बच्चें की मदद का एेलान किया है.

यूपी उपचुनाव में बीजेपी की बढ़ी मुश्किले ,सपा गठबंधन को मिला इस बड़ी पार्टी का साथ

गोरखपुर के डॉ. कफील खान, अब बचायेंगे इनकी जान, मुख्यमंत्री बोले….

यूपी मे हालात बद्तर, अब भाजपा विधायकों से मांगी जा रही रंगदारी, सीएम से की शिकायत

 ये  भी आम बच्चों की तरह पढ़ लिखकर सरकारी अफसर बनना चाहता है, पर दोनों किडनी डैमेज होने के चलते उसके सारे सपने चकनाचुर हो गए। डॉक्टरों ने उसकी उम्र के दिन मुकर्रर कर जल्द से जल्द 25 लाख रूपए की व्यवस्था करने की बात गरीब पिता से कही. जिसके चलते अपने इकलौते बेटे की जिंदगी बचाने के लिए  शासन, प्रशासन और पीएम मोदी-सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है.लेकिन अब तक मदद नही मिली है.

मोदी सरकार के इस फैसले से SC, ST,OBC और अल्पसंख्यक के मन मे पक्षपात की आशंका- शिवपाल यादव

राहुल गांधी ने छात्रों को किया आगाह, बताया मोदी सरकार कैसे आरएसएस के अनुकूल अफसरों को भरेगी

कैराना उपचुनाव हुआ और भी दिलचस्प,बीजेपी को रोकने के लिए दो बड़े दुश्मन हुए एक

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को  जब पता चला तो उन्होनें बच्चे की मदद का ऐलान कर दिया. सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता वंदना सिंह ने एक खबर पढ़कर तत्काल पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी. वंदना सिंह ने  बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी सिर्फ झूठ और जनता को ठगने का कार्य करते हैं. वह मासूम का इलाज नहीं करा सकते. समाजवादी पार्टी आसिफ के इलाज का खर्चा उठाएगी और हर संभव मदद करेगी.

 कर्नाटक जा रहे अखिलेश यादव, पूरी करेंगे अपनी ये हसरतें

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को पुलिस वाले ने सरेआम मारा थप्पड़,जानिए क्या है पूरा मामला

 सामाजिक असमानता दूर करने के लिये, जाति जनगणना के आंकडे सार्वजनिक करे मोदी सरकार- अखिलेश यादव

 बर्रा छह निवासी आसिफ  पिछले कई माह से बीमार चल रहा था. परिजन उसका इलाज सरकारी अस्पताल में करवा रहे थे. लेकिन दवा का असर नहीं हो रहा था. इसी के चलते उन्होंने एक प्राईवेट डॉक्टर के पास बेटे को लेकर गए. डॉक्टर ने मासूम की जांच करवाई तो उसकी दोनों किडनी खराब निकलीं. यह सुन गरीब पिता के पैरों के तले से जमीन खिसक गई. डॉक्टर ने आसिफ के पिता से कहा कि अगर 20 दिन के अंदर इसका ऑपरेशन कर किडनी ट्रांसप्लेट नहीं की गई तो बच्चे को बचाना नामुकिन हो जाएगा.

अखिलेश यादव चले पिता की राह पर, इस समाजवादी चिंतक को माना अपना आदर्श

कर्नाटक चुनाव परिणाम बदलने का बीजेपी इस तरह ले रही बदला- अखिलेश यादव

दलित, ओबीसी और माईनारिटी संगठनों का बना परिसंघ, उदितराज के नेतृत्व मे जनांदोलन की तैयारी

 डॉक्टर ने बच्चे के लिए इलाज के लिए 25 लाख से ज्यादा रूपए की व्यवस्था करने को कहा. मासूम के पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि  डीएम को पत्र लिखकर इलाज के लिए पैसे देने की मांग की पर वहां से सुनवाई नहीं हुई. इसी के चलते बेटे को लेकर गली-मोहल्लों में जाकर लोगों से भीख मांग रहा हूं. पीएम मोदी और सीएम योगी से भी मदद की गुहार लगाई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बच्चे के बारे में स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं से जानकारी मांगी है और जल्द ही वह मदद के लिए कानपुर जा सकते है.

अखिलेश-मायावती पहली बार दिखेंगे एक मंच पर साथ…..

देश मे राजनीति करवटें बदल रही है, अगले दस महीने में बड़ा बदलाव-शत्रुघ्न सिन्हा