कुलभूषण जाधव को लेकर , विदेश मंत्रालय का महत्वपूर्ण बयान
July 18, 2019
नयी दिल्ली, भारत ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि श्री जाधव की जल्द से जल्द सकुशल स्वदेश वापसी के लिए वह जोश-शोर से काम करना जारी रहेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के इस निर्देश की सराहना करते हैं कि पाकिस्तान को श्री जाधव को सैन्य अदालत द्वारा सुनायी गयी सजा की प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान तुरंत इस निर्देश पर अमल करेगा।
न्यायालय के फैसले ने इस मामले में भारत के रुख काे सही ठहराया है।” उन्होंने कहा कि भारत श्री जाधव की जल्द से जल्द सकुशल स्वदेश वापसी के लिए पूरे जोश के साथ काम करना जारी रखेगा। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने श्री जाधव को लेकर पाकिस्तान की समूची न्यायिक कार्यवाही को आज गैरकानूनी करार दिया तथा उनकी फांसी की सजा पर रोक लगाते हुए पाकिस्तान को इस फैसले की प्रभावी समीक्षा करने का निर्देश दिया है।