कंधे की चोट के कारण चाइनामैन कुलदीप यादव टीम से बाहर
October 19, 2019
रांची, बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला जिन्हें चाइनामैन कुलदीप यादव के कंधे की चोट के कारण बाहर होने से भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया।
नदीम झारखंड और भारत ए के लिये कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुका है। झारखंड के लिये लगातार सत्र में 50 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुका है।
तीस साल के इस बायें हाथ के स्पिनर ने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 424 विकेट चटकाये हैं जिसमें 19 बार वह पांच विकेट जबकि पांच बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बीसीसीआई विज्ञप्ति में कहा, ‘‘नदीम को शामिल करने का फैसला कुलदीप यादव के शुक्रवार को बायें कंधे में दर्द की शिकायत के बाद किया गया। ’
वर्ष 2018 में नदीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें मैच में नहीं खिलाया नहीं गया था।