Breaking News

कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

विशाखापत्‍तनम, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने वे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. विशाखापत्‍तनम वनडे में  इतिहास रच दिया है. वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हो गयें हैं.

वेस्‍टइंडीज  के खिलाफ उन्होने हैट्रिक  बनाई. यह कारनामा कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में किया.

कुलदीप यादव ने लगातार तीन गेंदों में शे होप, जेसन होल्‍डर और अल्‍जारी जोसफ को आउट किया.

इससे पहले उन्‍होंने 2017 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भी हैट्रिक ली थी.

कुलदीप यादव ने अपनी हैट्रिक में सबसे पहले शे होप को बाउंड्री पर विराट कोहली को कैच कराया. होप ने 78 रन की पारी खेली थी.

अगली ही गेंद पर जेसन होल्‍डर गेंद को उड़ाने के प्रयास में ऋषभ पंत के हाथों स्‍टंप हो गए.

हैट्रिक के मौके को भुनाते हुए उन्‍होंने अल्‍जारी जोसफ को दूसरी स्लिप में केदार जाधव के हाथों लपकाया.

जाधव ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा.

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्‍गज गेंदबाज लसित मलिंगा के नाम हैं जिन्‍होंने 3 बार यह कारनामा किया है. कुलदीप यादव ने पाकिस्‍तान के वसीम अकरम, सकलैन मुश्‍ताक, श्रीलंका के चामिंडा वास और न्‍यूजीलैंड ट्रेंट बॉल्‍ट की बराबरी की. इन सभी ने दो बार हैट्रिक ली है. वहीं वनडे में यह भारत की ओर से छठी हैट्रिक है.

सबसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 के वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक बनाई थी. उनके बाद कपिल देव, कुलदीप यादव और मोहम्‍मद शमी ने तिकड़ी ली थी. शमी ने इसी साल वर्ल्‍ड कप में अफगानिस्‍तान के खिलाफ लगातार 3 गेंदों में विकेट लिए थे.