बंधुआ मजदूरी कर रही, सात लड़कियां सहित नौ बच्चों को छुड़ाया गया
May 18, 2019
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में दो मांस प्रसंस्करण इकाइयों में बंधुआ मजदूरी कर रहे नौ बच्चों को छुड़ाया गया। इनमें सात लड़कियां शामिल हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के सहयोग से यह बचाव अभियान बृहस्पतिवार को किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें बच्चों का ध्यान रखने वाले एक संस्थान में भेज दिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बूचड़खाना निगरानी समिति ने पशुचिकित्सा सेवा के निदेशक डॉक्टर रवींद्र शर्मा की अगुवाई में बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। इन इकाइयों को बिना आवश्यक लाइसेंस के काम करते पाया गया और ये बेहद दयनीय स्थिति में मिलीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन कारखानों में 300 से अधिक कसाइयों के बीच काफी संख्या में बच्चे भी काम करते मिले। नौ नाबालिग बच्चों को वहां से छुड़ाया गया। पाया गया कि ये वहां गंदगी भरी स्थिति में तथा बेहद खतरनाक माहौल में बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहे थे।’’
अधिकारी ने कहा कि इन इकाइयों के पास कामगारों का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं था। इस तरह की इकाइयों के लिये हर कमागार का चिकित्सकीय रिकार्ड रखना तथा उन्हें प्रशिक्षित करना अनिवार्य है। पुलिस ने भी मामले से सहमति व्यक्त की और कहा कि बचाव अभियान के लिये जवान भेजे गये। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।