सूत्रों के अनुसार, पटना के होटल मौर्या में आज 18 अप्रैल को तेजप्रताप यादव एवं एश्वर्या राय की सगाई होगी। वर-वधु दोनों पक्षों से मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है। सगाई में सिर्फ करीबी दोस्तों व रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है। हालांकि तेज प्रताप की सगाई मे लालू यादव शामिल नहीं हों पायेंगे। इ
तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय से तय हुई है। एश्वर्या, आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बड़ी बेटी हैं। बताया जा रहा है कि एश्वर्या ने दिल्ली विश्वविद्लाय से एमएससी किया और एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐश्वर्या नौकरी करने का प्लान कर रही थी।
अभी दो दिन पूर्व ही, तेजप्रताप यादव के जन्मदिन के मौके पर एश्वर्या ने फोन पर उन्हें बधाई दी और हैप्पी बर्थडे बोला। तेजप्रताप ने बिल्कुल सादे तरीके से पटना के यारपुर नीमचक स्थित गरीब दलित बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया था । सूत्रों के अनुसार, तेजप्रताप यादव एवं एश्वर्या राय की शादी अगले महीने की 12 तारीख को शादी होगी। सगाई एवं शादी के कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर होंगे।