लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने भाई तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली,बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. 

 तेजप्रताप यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि वह बांसुरी तभी भी बजाएंगे जब उनका छोटा भाई तेजस्वी  बिहार का मुख्यमंत्री बन जाएगा. पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड’ बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि हर कोई मुझसे पूछता है कि मैं बांसुरी कब बजाउंगा. मैं कहना चाहता हूं कि जब तेजस्वी बिहार का सीएम बनेगा तब मैं बांसुरी बनाउंगा.’  उन्होंने कहा कि ‘हमारे दुश्मन हमारे परिवार को बांटना चाहते हैं, लेकिन कोई भी हमें विभाजित नहीं कर सकता है. वे सभी मुझे बदनाम करना चाहते हैं.’

राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजद की ओर से ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने आज पटना में रैली का नेतृत्व किया. इस यात्रा का आयोजन राज्य के हर जिले में किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button