Breaking News

जिलाधिकारी ने मूक बधिर बच्चों के संग बांटी स्वतंत्रता दिवस की खुशियां

देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक मूक बधिर विद्यालय में जाकर मूक-बधिर बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस की खुशियां बांटी।

जिलाधिकारी सिंह ने सोमवार को सुबह करीब 11 बजे शहर के राघव नगर में स्थित स्वर्गीय रामाज्ञा मूक बधिर विद्यालय में जाकर मूक-बधिर बच्चों संग स्वतंत्रता दिवस मना कर बच्चों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दीं। सिंह ने बताया कि यह मूक-बधिर विद्यालय यहां वर्षों से खुला है। जिसकी शिक्षा विभाग से मान्यता भी है। उन्होंने बताया कि उनको पता चला कि उक्त विद्यालय धन के अभाव के कारण कोरोना काल से ही बंद चल रहा था।

उन्होंने बताया कि यह विद्यालय अब निजी प्रयासों से चलता रहा है। विद्यालय बंद होने की जानकारी के बाद उनके प्रयास तथा जन सहयोग से इस विद्यालय को एक बार फिर से शुरू कराने की प्रक्रिया शुरु हुयी है। विद्यालय बंद हो जाने से मूक-बधिर बच्चे शिक्षा से कटते जा रहे थे। फिलहाल यह स्कूल क्राउड फंडिंग द्वारा पुनः संचालित हो पाया है। अब जनपद के मूक-बधिर बच्चों को शिक्षा का अवसर प्राप्त होने लगा है।