Breaking News

विभिन्न दलों के नेताओं ने 71वें गणतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

नयी दिल्ली, विभिन्न दलों के नेताओं ने 71वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने 71वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को देशवासियों को बधाई दी।
श्री मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद!”
वहीं श्री शाह ने ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
श्री नड्डा ने ट्विटर पर देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, “विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में न्याय, स्वतंत्रता, समता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता तथा बंधुत्व को समर्पित ‘गणतंत्र दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन उच्च आदर्शों को पुनः याद कर भारत की उन्नति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।”
उधर, श्रीमती सोनिया गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आप सभी को गणतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”