नई दिल्ली ,आपके घर में दो टीवी है, लेकिन दोनों के लिए अलग-अलग छतरी या दो कनेक्शन का यूज करते हैं, तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगा। दरअसल, आप एक ही डिश से घर की दोनों टीवी को चला सकते हैं। इतना ही नहीं, दोनों टीवी पर चैनल्स भी अलग-अलग आएंगे। इस ट्रिक से आपको दो कनेक्शन के पैसे नहीं देने होंगे।
सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रहे कि हमें एक डीटीएच से दो टीवी चलाने के लिए भी दो सेट टॉप बॉक्स की जरूरत होगी। क्योंकि एक सेट टॉप बॉक्स से हम एक टीवी के चैनल्स को ही बदल सकते हैं, इसलिए दो टीवी चलाने के लिए हमें दो सेट-टॉप-बॉक्स की जरूरत होगी। बॉक्स में एलएनबी आईएन दिया होता है लेकिन हमें एक ऐसे सेट टॉप बॉक्स की भी जरूरत होगी, जिसमें ‘एलएनबी आउट’ पोर्ट भी हो। दोनों सेट टॉप बॉक्स में से एक एमपीईजी-4 और दूसरा एमपीईजी-2 होना चाहिए। इनमें से एमपीईजी 2 सेट टॉप बॉक्स में एलएनबी इन के साथ एलएनबी आउट दोनों पोर्ट दिए होंगे।
अब आपको डीटीएच की मेन केबल को इस सेट टॉप बॉक्स के इन पोर्ट में लगाना होगा। इसके बाद एलएनबी आउट पोर्ट के दूसरे केबल को एमपीईजी-4 की एलएनबी इन में कनेक्ट करना होगा। अब एमपीईजी-4 बॉक्स को किसी दूसरे कमरे में रखकर आप दोनों सेट टॉप बॉक्स से अपनी टीवी पर अपने पसंद के अलग-अलग चैनल्स देख सकते हैं। वैसे आप चाहें तो एक सेटअप बॉक्स के जरिए भी 2 टीवी चला सकते हैं, लेकिन इसमें आपको एक ही चैनल दोनों टीवी पर देखना पड़ेगा। यानी अगर आप एक टीवी पर चैनल चेंज करेंगे तो दूसरे पर ऑटोमैटिक ही चेंज हो जाएगा।