Breaking News

मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए चलायी जा रहीं इतनी स्पेशल ट्रेनें ?

नयी दिल्ली , भारतीय रेलवे देश के विभिन्न भागों में फंसे मजदूरों, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को उनके गृहक्षेत्र में पहुंचाने के लिए आज कम से कम 53 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इस प्रकार से शुक्रवार तक कुल 261 से अधिक श्रमिक स्पेशल गाड़ियां का परिचालन सुनिश्चित किया गया है जिनसे इन गाड़ियों से गंतव्य तक पहुंचने वालों की संख्या तीन लाख को पार पहुंचने की उम्मीद है।

रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार सात मई तक 208 विशेष ट्रेनें परिचालित हुईं हैं। आज के लिए 53 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है और अपराह्न तक 43 गाड़ियां चलायीं जा चुकीं हैं। इस प्रकार से अब तक 251 गाड़ियां परिचालित हो चुकीं हैं। इन गाड़ियों से करीब पौने दो लाख मजदूर अपने गंतव्य पहुंच चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार दस ट्रेनें तो चलेंगीं ही। पर कुछ और ट्रेनें भी चलाये जाने की संभावना है जिससे शुक्रवार देर रात कुल यात्रियों की संख्या तीन लाख पार कर जाने की संभावना है।

श्रमिक दिवस के मौके पर सरकार ने लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न भागों में फंसे मजदूरों एवं छोटे कामगारों, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों को उनके गृहनगर तक पहुंचाने के लिए उद्देश्य से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया था जिसके तहत पहले दिन शुक्रवार एक मई की शाम छह गाड़ियां चलायीं गयीं थीं।

सूत्रों के अनुसार राज्य सरकारों के अनुरोध पर ये स्पेशल ट्रेनें एक स्थान से दूसरे स्थान तक सीधे चलायीं जा रहीं हैं और यात्रियों को पहुंचाने के लिए मानक प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जा रहा है। रेलवे एवं राज्य सरकारों ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के सुचारु रूप से परिचालन एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। सरकार ने तय किया है कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को कोई टिकट नहीं लेना पड़ेगा। चूंकि इन्हें राज्यों के अनुरोध पर चलाया जा रहा है इसलिये रेलवे को राज्य सरकारें भुगतान करेंगी।

सूत्रों के अनुसार यात्री जिस राज्य से सवार होते हैं, उस राज्य की सरकारें यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियों का पालन करते हुए सेनिटाइज़्ड बसों में एक एक बैच के रूप में लाया जाता है और फिर स्टेशन पर ट्रेन में बिठाने से पहले यात्रियों की जांच की जाती है। जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते हैं उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति दी जाती है।

प्रत्येक यात्री के लिए फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है। भोजन एवं पानी गाड़ी छूटने वाले स्टेशन की राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। लंबी दूरी वाली गाड़ियों में रेलवे भोजन उपलब्ध करा रही है। गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियों की पुन: राज्य सरकार जांच कराती है। ज़रूरी होने पर उनको क्वारेंटाइन किया जा रहा है और यदि जरूरत नहीं हाेती है तो उनके आगे की यात्रा की व्यवस्था की जाती है।