जानें कब शुरू हो रहे हैं नवरात्रि, ये है कलश स्थापना का मुहूर्त

नई दिल्ली, पितृ पक्ष के समाप्त होते ही 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएंगे. जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. इस बार ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस बार पिछले साल की तरह कोई भी तिथि क्षय नहीं होने से नवरात्रि पूरे 9 दिनों की रहेगी. जो सुख और संपदा  का संकेत है. 19 अक्टूबर तक चलेगी व शारदीय नवरात्रि  वहीं विजयादशमी के दिन हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी.

#Me Too की एक और कड़ी,बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने लगाया फिल्म डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप

लखनऊ के 550 होनहार छात्रों ने पपीते से DNA अलग कर बनाया गिनीज बुक में रिकॉर्ड

नवरात्रि कलश(घट) स्थापना शुभ मुहूर्त 10 अक्टूबर 2018 को बुधवार के दिन होगा-
कलश स्थापना मुहूर्त: सुबह 06:22 से 07:25 तक.
मुहूर्त की अवधि: 01 घंटा 02 मिनट तक रहेगी.

अब मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र में शिवपाल यादव उतारेंगे अपना प्रत्याशी..

‘स्वच्छ भारत मिशन’ को लेकर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा-आंकड़े सिर्फ ‘कागजी’,अभियान विफल

प्रतिपदा तिथि का आरंभ: 9 अक्टूबर 2018, मंगलवार 09:16 बजे.
प्रतिपदा तिथि समाप्त: 10 अक्टूबर 2018, बुधवार 07:25 बजे.

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर, शरद पवार का बड़ा एेलान

अब देश में समाज को तोड़ा जा रहा है, वह भी सरकार द्वारा-अखिलेश यादव

अगर इस दौरान किसी वजह से आप कलश स्‍थापित नहीं कर पाते हैं, तो 10 अक्‍टूबर को सुबह 11:36 बजे से 12:24 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में भी कलश स्‍थापना कर सकते हैं. ध्‍यान रहे कि शास्‍त्रों के अनुसार, अमावस्‍यायुक्‍त शुक्‍ल प्रति‍पदा मुहूर्त में कलश स्‍थापित करना वर्जित होता है. इसलिए किसी भी हाल में 9 अक्‍टूबर को कलश स्‍थापना नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button