कोच्चि, केरल के कोच्चि में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम का सचिन पवेलियन काफी खराब हालत में है और यहां से किकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की यादगार वस्तुएं गायब हो चुकी हैं।
सचिन पवेलियन का उद्घाटन 20 नवम्बर 2013 को तत्कालीन भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। सचिन ने इस पवेलियन को एक जर्सी, अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला तथा अपनी इस्तेमाल की हुई गेंद उपहार में दी थी। सचिन पर यह पवेलियन केरल क्रिकेट संघ और ग्रेटर कोच्चि विकास प्राधिकरण की संयुक्त पहल थी। यह स्टेडियम ग्रेटर कोच्चि विकास प्राधिकरण की सम्पत्ति है।
यह पवेलियन एक हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें सचिन की ढेरों तस्वीरें हैं जिसमें मास्टर ब्लास्टर की सर डॉन ब्रैडमैन और वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की तस्वीरें शामिल हैं। सचिन की बचपन की तस्वीरें भी इस पवेलियन में लगी हुई हैं।