पटना , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज साइकिल से विधानसभा पहुंचे । पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में श्री यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित श्रीमती राबड़ी देवी के आवास से साइकिल पर सवार होकर विधान सभा के लिए निकले । उनके पीछे उनकी सुरक्षा में शामिल गाड़ियां भी चल रही थी, जबकि कुछ सुरक्षा कर्मी पैदल उनके आगे आगे दौड़ रहे थे ।
विधानसभा पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने परिसर में मौजूद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेट्रोल और डीजल के साथ रसोई गैस की कीमत बढ़ने से आम लोग बेहद परेशान हैं। बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जब विपक्ष में थे तब गाना गाते थे कि महंगाई डायन खाए जात है लेकिन आज भाजपा के नेता बढ़ती महंगाई पर चुप्पी साधे हुए हैं ।
श्री यादव इससे पहले भी महंगाई और किसानों के मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे थे । हालांकि उन्हें उस समय सुरक्षाकर्मियों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया था ।