
सोनभद्र , उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में खेती करते समय आकाशीय बिजली गिरने से चाचा भतीजे की मौके पर मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत करइल के टोला धांगरडीहा मे किसान रामप्यारे उराँव (61) अपने भतीजे अमरेश (24) के साथ खेत मे जोताई कर मक्का बो रहा था कि अचानक तेज गरज के साथ बरसात होने लगी। बरसात होते ही चाचा भतीजे हल खोल कर पास ही एक घर मे छुपने जा ही रहे थे कि बिजली गिरने से दोनों का मौके पर ही मौत हो गयी।