Breaking News

प्रदेश की सभी सीटों पर पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : अजय कुमार लल्लू

लखनऊ , पंचायत चुनाव की तैयारी एवं रणनीति बनाने के उद्देश्य से आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधायक, एम.एल.सी., पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित पंचायती राज विभाग के प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि उ0प्र0 कांग्रेस प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को लेकर पंचायत चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी, बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल के मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि, किसानों की समस्याओं एवं योगी सरकार की विफलताओं सहित विभिन्न जनहित के मुद्दांे लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में और सभी सीटों पर पंचायतों का चुनाव लड़ेगी। उन्होने कहा कि उ0प्र0 आज अराजकता के दौर से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनहित के सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त है कि रोजाना हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं। बेरोजगारी ऐतिहासिक चरम पर है। पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती मंहगाई से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। पहली बार ग्रामीण जीवन में जिस तरह की बेरोजगारी और भुखमरी देखी जा रही है पहले कभी नहीं थी। युवा, बेरोजगार और किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हैं। फसल बीमा कंपनियां किसानों का पैसा हड़प रही हैं। चहुंओर निराशा और हताशा व्याप्त है। कांग्रेस पार्टी इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर जन-जन तक जायेगी और पंचायत चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। उन्होने कहा कि विगत दिनों से चलाये जा रहे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस का संगठन न्याय पंचायत स्तर तक गठित हो चुका है। पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ताकत उभरकर सामने आयेगी।

बैठक में अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री जुबेर खान, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’, विधान परिषद दल के नेता श्री दीपक सिंह, छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं पूर्व सांसद श्री पी0एल0 पुनिया, पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री सोहेल अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री पंकज मलिक, कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता श्री प्रदीप माथुर, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद श्री राजेश मिश्रा, श्री ब्रजलाल खाबरी, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री राजाराम पाल, श्री बालकृष्ण चैहान, श्री कमल किशोर कमाण्डो एवं श्री ए0पी0 गौतम, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री अनुग्रह नारायण सिंह, श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री भगवती प्रसाद चैधरी, सरदार कुलदीप सिंह, श्री अम्बिका सिंह, श्री हरीश बाजपेयी, श्री मुईद अहमद, श्री जे0पी0 सिंह, श्री ओ0पी0 सिंह, श्री नागेन्द्र पाल सिंह, श्री फूल कुंवर, श्री सतीश कुमार गौतम, मो0 उल्ला खान, श्री अली यूसुफ अली, श्री अशोक सिंह, श्री माधव प्रसाद, श्री राधेश्याम कनौजिया, श्री राम आसरे, श्रीमती राजलक्ष्मी वर्मा, श्री राम जियावन, श्री अफसर यू0 अहमद, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अमरेश चन्द्र पाण्डेय, श्री नसीम अहमद, मो0 नदीम जावेद, श्री अमिताभ अनिल दुबे, श्री गजराज सिंह, श्री रामशिरोमणि, श्री जगदीश नारायण शर्मा, श्री ओम प्रकाश रिछारिया, श्रीमती उमाकान्ती सिंह, श्री प्रेमपाल सिंह सम्राट, श्री बंशी सिंह पहाड़िया, श्री धीरेन्द्र प्रसाद एवं श्री राम सजीवन निर्मल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती ममता चैधरी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय, अनु0जाति विभाग के चेयरमैन श्री आलोक प्रसाद, एनएसयूआई के अध्यक्ष श्री अनस रहमान, पंचायती राज विभाग के चेयरमैन चै0 सत्यवीर सिंह, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री संजीव सिंह सैंथवार आदि वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।