दुनियाभर के टॉप मार्शल आर्ट एक्सपर्ट की लिस्ट जारी, बालीवुड के मात्र इस एक्टर को मिली जगह
August 1, 2018
नईदिल्ली, अमेरिकी वेबसाइट लूपर ने हाल ही में दुनियाभर के टॉप मार्शल आर्टिस्ट की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट मे भारत के मात्र एक बालीवुड एक्टर को जगह मिली है। उसने लिस्ट मे टाप 6 मे अपना स्थान बनाया है।
अमेरिकी वेबसाइट लूपर की दुनियाभर के टॉप मार्शल आर्टिस्ट की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को छठी पोजीशन मिली है। विद्युत इस लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं। लिस्ट में विद्युत जामवाल के अलावा इलराम चोई, स्कॉट एडकिन्स, मार्को जेरर, लतीफ क्रोडर, वू जिंग और जॉनी न्गुएन भी शामिल हैं।
विद्युत 25 से ज्यादा देशों में लाइव एक्शन शो भी कर चुके हैं। विद्युत मार्शल आर्ट्स में पूरी तरह ट्रेंड हैं। इसके अलावा वो जिम्नास्टिक और जिउ जित्सू में भी माहिर हैं।10 दिसंबर, 1980 को केरल के एक आर्मी ऑफिसर के घर जन्मे विद्युत ने महज 3 साल की उम्र में पलक्कड़ के आश्रम में रहते हुए ‘कलरीपायट्टू’ (केरल की मार्शल आर्ट स्टाइल) की ट्रेनिंग शुरू की थी। इस ट्रेनिंग सेंटर को उनकी मां ही चलाया करती थीं।
फिल्मों में आने से पहले विद्युत ने मॉडलिंग की है। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘शक्ति’ (2011) से की। इसी साल उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘फोर्स’ में काम किया। विद्युत स्टेनली का डब्बा, कमांडो, बुलेट राजा, कमांडो 2 और बादशाहो जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आए।
अचीवमेंट पाने के बाद विद्युत ने कहा- ”सच में ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं इसके लिए अपनी कला कलरीपायट्टू का कर्जदार हूं। कलरीपायट्टू को मेरी आने वाली फिल्म ‘जंगली’ में और भी ज्यादा करीब से जानने का मौका मिलेगा। “विद्युत जामवाल ने हाल ही में ‘जंगली’ की शूटिंग कम्पलीट की है। इस फिल्म में इंसान और हाथियों के बीच का रिश्ता दिखाया जाएगा।