Breaking News

लॉकडाऊन 5 मे होगा नया रोडमैप, कई क्षेत्रों को खोलने की अनुमति ?

नई दिल्ली, कोविड-19 महामारी के कारण देश में पिछले 2 महीने से लाॅकडाउन जारी है। लाॅकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में लाॅकडाउन के पांचवे चरण पर मंथन शुरू हो गया है।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण तीन दिन बाद पूरा हो जाएगा और इसके बाद के चरण में केंद्र की ओर से एक नया रोडमैप के आने की संभावना है, जिसमें मॉल और रेस्तरां को खोलने की छूट दी जा सकती है। इस बात की प्रबल संभावना है कि केवल कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे और बाकी के कई क्षेत्रों को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।

 देश में जारी लाॅकडाउन-4 की अवधि को समाप्त होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गहन विचार-मंथन किया। सूत्रों के अनुसार, इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को फोन करके न सिर्फ लाॅकडाउन के बारे में राय मांगी बल्कि यह भी जानना चाहा कि लाॅकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं। इसके अलावा शाह ने अर्थव्यवस्था के लिए और ढील देने को लेकर राज्यों की आशंकाओं और चिंताओं पर भी विचार-विमर्श किया।

अमित शाह ने प्रधानमंत्री से उन सभी बातों को साझा किया जिसे मुख्यमंत्रियों ने बताया था। ऐसे में यह आसार है कि लाॅकडाउन-5 को लेकर सरकार जल्द ही कोई निर्णय लेते हुए दिशा-निर्देश जारी करेगी, ताकि लाॅकडाउन-5 में लोग उसका पालन करें और कोरोना संक्रमित होने से बच सकें।

सरकार जल्द ही अपने फैसले से अवगत करा देगी कि लाॅकडाउन-5 में किस तरह के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उम्मीद है कि केंद्र सरकार अब नई रणनीति के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।