लखनऊ, कोरोनावायरस के संक्रमण को स्टेज थ्री तक पहुंचने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े कदम उठाए हैं.
आज कोरोनावायरस के बारे में सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार से 27 मार्च तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में ही रहें और किसी भी तरह की पैनिक न फैलाएं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान संबंधित अधिकारी सख्ती से फैसला लें. कर्फ्यू लगाने का फैसला जिले डीएम के पास होगा. अगर उन्हें जरूरत पड़ती है तो वे कर्फ्यू लगा सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सब्जी मंडी या फिर किराना व दावा की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं. दो से ज्यादा लोग कहीं भी एकत्र न हों. उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव (कृषि) से कहा गया है कि लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े और मंडियों में भीड़ न लगे. लिहाजा, उनके मोहल्लों में ही सभी चीजें मुहैया करवाई जाए. उन्होंने जनता से अपील की कि इस दौरान ऐसा न हो कि लोग ज्यादा चीजें खरीद लें. सभी को सिमित सप्लाई की जाए. मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि किसी भी कीमत पर कालाबाजारी न हो.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि 23 करोड़ की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों अनुरोध है कि वे अपना-अपना सहयोग दें. सरकार पूरी तरह से तैयार है. किसी भी तरह की कमी नहीं है. मानवता की सेवा के लिए सभी योगदान करें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी कीमत पर जमाखोरी, कालाबाजारी और अधिक मूल्यों पर सामान न बिकने पाए. मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग ऐसा कुछ भी न करें कि सख्त कार्रवाई करनी पड़े.