जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देजनर लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिले में 61 बैरियर और नाका पर 902 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 72 वाहनों का चालान एवं सात को सीज कर चार हजार 500 रुपया समन शुल्क वसूला किया गया। इस सिलसिले में दो अभियोग पंजीकृत कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि थानों द्वारा अपने क्षेत्रों में राज्य मार्ग व लिंक मार्गों पर निरन्तर पेट्रोलिंग करते हुए लाउडहेलर के माध्यम से जनता के व्यक्तियों को इस सम्बन्ध में जागरूक करते हुए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। जिले के मूल निवासी जो विदेश से आये है उनका सत्यापन कराया जा रहा है तथा उनको सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। जिले में सात रैन बसेरा बनाकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों को आइसोलेशन व क्वारेनटाइन में रखा जा रहा है।