लखनऊ, योगी सरकार ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के लोहिया ट्रस्ट को खाली करा लिया.
राज्य संपत्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच लोहिया ट्रस्ट को अपने कब्जे में ले लिया है.
लोहिया ट्रस्ट को सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने बनाया था.
लोहिया ट्रस्ट खाली होने से मुलायम सिंह को बड़ा झटका लगा है.
सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे सभी सरकारी बंगलों को खाली कराने का आदेश सरकार को दिया था जो सरकारी खर्चे पर चल रहे थे, और सरकारी आवंटन किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बता दें कि समाजवादी पार्टी के इससे पहले इसके पहले कई सारे बंगले खाली हुए थे और अब समाजवादी पार्टी का या लोहिया ट्रस्ट भी खाली हो गया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य संपत्ति विभाग उत्तर प्रदेश के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगला खाली करवाने का आदेश दिए थे.
विभाग की तरफ से सबको 15 दिन के भीतर बंगला खाली करने का नोटिस भी भेजा गया था.