यूपी मे लोक सभा चुनाव के द्वितीय चरण में, इतने नामांकन पत्र हुये दाखिल
March 26, 2019
लखनऊ, यूपी मे लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के द्वितीय चरण में आज नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने पर निर्वाचन हेतु अब तक कुल 136 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें आज कुल 93 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में आज नामांकन के अंतिम दिन कुल 93 नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें आज हुए नामांकन में नगीना (बिजनौर) 5, अमरोहा (अमरोहा) 12, बुलन्दशहर (बुलन्दशहर) 8, अलीगढ़ (अलीगढ़) 14, हाथरस (हाथरस) 6, मथुरा (मथुरा) 17, आगरा सुरक्षित (आगरा) 14 तथा फतेहपुर सीकरी (आगरा) में 17 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार दूसरे चरण के लिए नगीना में कुल 9 नामांकन पत्र, अमरोहा 15, बुलन्दशहर 13, अलीगढ़ 20, हाथरस 11, मथुरा 25, आगरा सुरक्षित 18 तथा फतेहपुर सीकरी में कुल 25 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने दाखिल किये हैं।