Breaking News

रेलवे बोर्ड के निर्देश, छह जनवरी से हर रोज चलेंगी ये चार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें

लखनऊ,  रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन होकर आगामी 06 जनवरी 2021 से चार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी।
रेलवे के सूत्रों ने रविवार को बताया कि लॉकडाउन के बाद सामान्य रूप से बन्द ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल ट्रेनों पूजा, त्योहार आदि के रूप में शुरू की गईं। इसी क्रम में कानपुर-फर्रूखाबाद तथा कासगंज रेलखण्डों में नौ माह से बन्द सामान्य ट्रेनों के यातायात में पहली बार कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज के मध्य मण्डल की चार ट्रेनों का संचालन 06 जनवरी से शुरू होगा।
सूत्रों के अनुसार कासगंज से कानपुर अनवरगंज के लिये प्रतिदिन वाली स्पेशल एक्सप्रेस 05040 फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन पर प्रातः 10ः55 बजे आएगी और 11 बजे यहां से कानपुर अनवरगंज के लिये रवाना हो जायेगी। इसी क्रम में 05039 कानपुर अनवरगंज से 15ः10 बजे रवाना होकर फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन पर 18ः45 बजे आयेगी और 18ः50 बजे यहां से रवाना हो जायेगी। जो कासगंज रात्रि में 21ः05 बजे पहुॅचेगी।
कासगंज से 05038 स्पेशल प्रतिदिन वाली एक्सप्रेस ट्रेन 13ः05 बजे रवाना होकर फर्रूखाबाद 15ः15 बजे आएगी और 15ः20 बजे यहां से रवाना होकर कानपुर अनवरगंज 18ः30 बजे पहुॅचेगी। इसी क्रम में कानपुर अनवरगंज से 05037 स्पेशल प्रतिदिन वाली एक्सप्रेस 11ः10 बजे रवाना होकर कासगंज 16ः30 बजे पहुॅचेगी। यह सभी ट्रेनें अग्रिम 31 जनवरी 2021 तक चलाये के लिये निर्देशों के साथ ही आवागमन करने वाले सभी रेलयात्रियों को टिकट का रिजर्वेशन कराना होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन से काठगोदाम के मध्य आगामी 06 जनवरी से 05043 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 31 जनवरी तथा 05044 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 07 जनवरी से 01 फरवरी तक चलेगी। इसके अलावा प्रतिदिन वाली गोरखपुर जंक्शन से मैलानी के मध्य 05009/05010 आगामी 06 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी।