लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही, होगा ये बड़ा काम
May 18, 2019
नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार द्वारा मार्च में मंजूर ऑटोरिक्शा के संशोधित किराए को लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म होने के तुरंत बाद अधिसूचित कर लागू किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तैयारियां की जा रही है ताकि किराये के मीटर आसानी से व्यवस्थित हो जाए और ऑटोरिक्शा ड्राइवर संशोधित किराया वसूल सके। दिल्ली सरकार ने शहर में चलने वाले करीब 90,000 ऑटो के लिए मौजूदा आठ रूपये प्रति किलोमीटर की दर में डेढ़ रूपये के इजाफे के कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दी थी ।
पहले दो किलोमीटर के लिए मौजूदा 25 रूपये के प्रारंभिक किराये (बेस फेयर) को भी 1.5 किलोमीटर के लिए 25 रूपये करने को मंजूरी दी गयी है । परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आचार संहिता खत्म होने के बाद ऑटो किराए के संशोधन के लिए अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है ।उन्होंने कहा, ‘‘आचार संहिता खत्म होने के एक हफ्ते के भीतर अधिसूचना जारी होगी और संशोधित दर लागू की जाएगी। लेकिन नयी दर के आकलन के लिए किराए के मीटरों को व्यवस्थित करना होगा ।’