लंबे समय से बंद सट्टा कारोबार फिर से शुरु

बारां, राजस्थान में बारां शहर समेत जिले में लम्बे समय से बंद पर्ची सट्टा कारोबार फिर से शुरु हो गया है।

सूत्रों ने आज बताया कि बारां शहर के करीब एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर खुले तौर पर पर्ची सट्टा चल रहा है। शहर के पुलिस बीट प्रभारियों ने सट्टा कारोबार में लिप्त ऐसे लोगों को इसकी कथित इजाजत दे दी है।

सूत्रों ने बताया कि आदिवासी सहरिया क्षेत्र में भी बे-रोकटोक पर्ची सट्टा कारोबार पनप गया है। बारां शहर में यह मुख्य धर्मादा चैराह, धानमण्डी परिसर के आसपास, बारां-कोटा रोड रीको क्षेत्र, अटरू रोड भूतेश्वर मंदिर के पास, तालाब पाडा इलाका, डोल मेला तालाब, दीनदयाल पार्क रोड, सुसावन रोड, चारमूर्ति इलाके में खुले आम सट्टा चल रहा है।

उधर जिला पुलिस अधीक्षक डा. रवि ने अवैध कार्यो, मादक पदार्थ गांजा, स्मैंक, अफीम, डोडा चूरा आदि की तस्करी के खिलाफ जिले में अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button