देखिए भारत की जूनियर मीराबाई चानू को…..

नई दिल्ली, टोक्यो ओलिंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू अब तक की  इकलौती एथलीट हैं। देश में उनकी जीत को लेकर खुशी का माहौल है। लोगों का मानना है कि मीरा ने आने वाली जनरेशन के लिए एक मिसाल कायम की है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है। इसमें एक बच्ची मीराबाई के भार उठाते वक्त की और मेडल जीतने के ऐतिहासिक पल की नकल करती नजर आ रही है।

दरअसल इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को उनके नक्शे कदम पर चलते देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बच्ची वेटिलिफ्टिंग कर रही है, वहीं उसके पीछे टीवी पर मीराबाई चानू को ओलंपिक में मेडल जीतते हुए देखा जा सकता है. दरअसल वीडियो में दिख रही छोटी बच्ची वेटलिफ्टर सतीश की बेटी है, जो कि मीराबाई चानू को देख उनके जैसे ही वेटिलिफ्टिंग कर रही है. इस वीडियो पर मीराबाई चानू ने प्यारभरा कमेंट किया है.

https://twitter.com/imsathisholy/status/1419732734738518042?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1419737251450261504%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es3_&ref_url=about%3Asrcdoc

 

इस वीडियो को सतीश शिवलिंगम  वेटिलिफ्टिंग ने शेयर किया है. सतीश वेटिलिफ्टिंग की दुनिया में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं. उन्होंने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि जूनियर @mirabai_chanuइसे प्रेरणा कहा जाता है.

Related Articles

Back to top button