लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला एवं सत्र न्यायालय को कोरोना संक्रमित कर्मचारी के मिलने के कारण 48 घंटों के लिये बंद कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आज प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में जिला न्यायालय में कार्यरत एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है जिसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला न्यायाधीश को पत्र लिखकर संस्थान के सैनीटाइजेशन के लिये परिसर को 48 घंटे तक बंद रखने की जरूरत बतायी है।
उन्होने बताया कि इस अवधि में संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जायेगी और लक्षण मिलने पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।