Breaking News

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए लगी ‘लगेज’ विसंक्रमित करने की मशीन

नयी दिल्ली , दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ‘लगेज’ को संक्रमण मुक्त करने और मास्क वेंडिंग की मशीनें लगाई गई हैं।

भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.के. लोहिया ने आज यहाँ इन सुविधाओं का उद्घाटन किया। रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री अपने सामान को मशीन के जरिये संक्रमण मुक्त करा सकेंगे। इसके लिए पराबैंगनी किरणों का उपयोग किया जा रहा है। मशीन सामान को पूरे 360 डिग्री पर विसंक्रमित करेगी। साथ ही ‘लगेज’ को रैप करने की सुविधा भी उपलब्ध है। पच्चीस किलोग्राम तक वजन वाले ‘लगेज’ को विसंक्रमित करने का शुल्क 10 रुपये और विसंक्रमिण के साथ रैप करने का शुल्क 50 रुपये है। इससे अधिक वजन के लिए क्रमश: 20 रुपये और 70 रुपये देने होंगे।

यात्रियों के लिए सेनिटाइजर और मास्क वेंडिंग मशीन भी लगाये गये हैं ताकि कोविड-19 महामारी से बचाव हो सके। प्लास्टिक की बोतलों के निपटारे के लिए रेलवे स्टेशन पर 12 ‘बोटल क्रशिंग’ मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों पर 24 लाख रुपये की कुल लागत आई और इनसे रेलवे को सालाना दो लाख 88 हजार रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।
श्री लोहिया ने रेलवे स्टेशन पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक एटीएम और नेस्ले की दो दुकानों का भी उद्घाटन किया।