नई दिल्ली, कुख्यात गैंगस्टर रवि पुजारी को रविवार को रीसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग और कर्नाटक पुलिस
अधिकारी भारत लेकर आए । ये दल तीन दिन से उसकी कस्टडी के लिए दक्षिण अफ्रीका सेनेगेल में डेरा डाले बैठे थे।
इंटरपोल ने पुजारी और उसकी पत्नी पद्मा दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटस जारी किया था।
करीब 20 साल से एजेंसियों की पकड़ से बाहर रहे कुख्यात गैंगस्टर रवि पुजारी को रविवार को रीसर्च
ऐंड अनैलेसिस विंग और कर्नाटक पुलिस अधिकारी भारत लेकर आए।
पैरिस के रास्ते पुजारी को भारत लाने वाला प्लेन रविवार दोपहर दिल्ली पहुंचा।
उसके खिलाफ बॉलीवुड स्टार्स और कई नामचीन कारोबारियों को उगाही के लिए धमकाने, हत्या सहित
करीब 200 केस दर्ज है।
इनमें से 90 केस कर्नाटक के हैं जिनमें से 39 बेंगलुरु और 36 मेंगलुरु के हैं।
सबसे चर्चित मामला बिल्डर ओमप्रकाश कुकरेजा की हत्या और सांसद मजीद मेमन की हत्या की कोशिश का था।