Breaking News

बिहार में महागठबंधन ने की सीट की घोषणा, जानिए कौन कितनी सीटों पर लडेंगे चुनाव

पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की घोषणा कर घटक दलों में जारी खींचतान पर आज विराम लगा दिया और अब तालमेल के तहत राजद 144, कांग्रेस 77 और वामदल 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

राजद एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे समेत अन्य दल के अध्यक्ष एवं नेताओं की उपस्थिति में शनिवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महागठबंधन ने सीटों की घोषणा कर दी। महागठबंधन में हुए सीटों के तालमेल के तहत राजद को 144, कांग्रेस को 70 और वामदलों को 29 सीटें दी गई हैं।

राजद अपने कोटे से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को सीट देगा। वहीं वामदलों के खाते में गई 29 सीटों में से 19 सीट पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवाद (भाकपा-माले), छह सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और चार सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।