Breaking News

मेजर अंकित का पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

लखनऊ,  दो दिन पहले जम्मू में शहीद हुए उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी के सपूत मेजर अंकित बुद्धिराजा का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया । वह 35 वर्ष के थे।

शहीद अंकित का शव सुबह जब झांसी पहुंचा तो पूरे प्रशासन के साथ बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद के पिता बुद्धि राजा बिजौली चौकी क्षेत्र स्थित एल्डिगो काॅलोनी में रहते हैं। अंकित के पिता यहां बीएचईएल में कार्यरत थे।

मेजर अंकित जम्मू में तैनात थे वह वहां मैस में रुके हुए थे। रात में जब वह सो रहे थे तो अचनाक आग लग गई थी। इस दौरान उनके साथ डाॅग स्क्वाॅयड के दो कुत्ते भी वहां थे। एक कुत्ता उनके कमरे में ही था जिसे उन्होंने सुरक्षित बचा लिया जबकि दूसरा एक अन्य कमरे में था। जब वह उसे बचाने गए तो आग में बुरी तरह से घिर गए। गंभीर रुप से झुलसने के चलते उनकी मौत हो गई थी।

आज उनके शव को यहां उनके घर एल्डिगो काॅलोनी लाया गया। उसके बाद उन्हें श्मशान घाट ले जाया गया वहां पहले से ही पूरी तैयारियां थी। प्रशासनिक अमले की उपस्थिति और जनप्रतिनिधियों के समक्ष पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद मेजर का अंतिम संस्कार किया गया। लोगों ने नम आंखों से अपने रणबांकुरे को विदा किया। हालांकि इस दौरान उपस्थित सेना के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया कहा कि वह प्रेस नोट जारी कर सारी जानकारी देंगे।

इस दौरान सदर विधायक रवि शर्मा, प्रशिक्षु एसडीएम संजीव कुमार मौर्य,एडीएम बदलूराम,सीओ सदर हिमांशु गौरव,थाना प्रभारी प्रेमनगर आशीष मिश्रा समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।