गन्ने के खेत में आग लगने से हुई कई लोगों की मौत….
January 24, 2020
काराकस, वेनेजुएला के अरागुआ प्रांत में गन्ने के खेत में आग लगने से कम से कम 12 लोगाें की मौत हो गयी और 13 अन्य झुलस गये है।
पिटाजो समाचार ने बताया कि अरागुआ में लगी आग में 12 लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य झुलस गये है।
झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर है।
दमकलकर्मी और नागरिक रक्षा अधिकारी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
Many people died due to fire in sugarcane fields .... 2020-01-24