नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए कई ट्रेनों के फेरों में कमी और रेल गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने के
साथ-साथ कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया है।
रेलवे ने बकायदा एक विज्ञापन जारी कर रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।
वैसे अधिक जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139 या भारतीय रेल की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी संपर्क कर
सकतें हैं।
रेलवे ने 45 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें ट्रेन संख्या 12874, आनंद विहार टर्मिलन-हटिया एक्सप्रेस, वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, जम्मू तवी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस, हरिद्वार जंक्शन-जम्मू तवी एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग पैसेंजर, बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस, गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रोहतक जं. एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
इसी के साथ रेलवे ने 40 ट्रेनों के फेरों में कमी की है। इनमें आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, हावड़ा-श्री गंगानगर एक्सप्रेस, रांची-पटना एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, बरौनी जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, रक्सौल जं.-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
रेलवे ने कुछ रेल गाड़ियों के मार्ग मे परिवर्तन किया है। जिन ट्रेनों के मार्ग मे परिवर्तन किया है उनमें पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस (13237/13238), अजमेर-रांची एक्सप्रेस (18632) शामिल है।
साथ ही 14308/07 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस के निरस्तीकरण दिवसों के साथ इसकी लिंक पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या 54375/76, प्रयाग-जौनपुर पैसेंजर रेलगाड़ी भी निरस्त रहेगी।