Breaking News

फरवरी तक निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें,देखें लिस्ट….

नई दिल्ली, इस बार भी रेलवे ने उत्तर भारत की महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। रेलवे ने जनता एक्सप्रेस और एसी डबल डेकर सहित उत्तर भारत की 30 ट्रेनों को 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। जबकि 25 ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है। दो ट्रेनों के बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

पुरानी पेंशन व संविदाकर्मियों के समायोजन को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान

14523/24 अंबाला-हरौनी हरिहर एक्सप्रेस, 14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, 14221/22 फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी, 14235/36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, 14265/66 जनता एक्सप्रेस, 14003/04 नई दिल्ली माल्दा एक्सप्रेस, 14673/74 शहीद एक्सप्रेस, 15209/10 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, 13257/58 दानापुर आनंद विहार जनसाधारण, 13119/20 सियालदह आनंद विहार, 11109/10 लखनऊ झांसी इंटरसिटी, 12179/80 आगरा इंटरसिटी, 12583/84 आनंद विहार डबल डेकर

भरी सभा में केंद्रीय मंत्री को इस युवक ने जड़ा थप्पड़….

कोहरे के कारण 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक ट्रेन 13237/38 और 13239/40 पटना कोटा एक्सप्रेस अपने बदले रूट कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर होकर जाएगी। जबकि 14115/16 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस प्रयागराज से प्रयाग के बीच निरस्त रहेगी।

जनाक्रोश रैली में शिवपाल सिंह ने दिया ये बड़ा बयान…

ट्रेन 13239/40 पटना कोटा एक्सप्रेस के फेरे में सप्ताह में एक दिन कटौती की जाएगी। इसी तरह ट्रेन 13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस और 15203/04 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के फेरे में भी एक दिन की कटौती की जाएगी। ट्रेन 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को और 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त रहेगी। जबकि 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस लखनऊ में प्रत्येक बुधवार और 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस शुक्रवार को लखनऊ नहीं आएगी।

ये है पहली ऐसी कार, एक्सीडेंट होने पर नहीं लगेगी एक भी खरोंच….

हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल प्रत्येक मंगलवार, 13006 अमृतसर से हावड़ा पंजाब मेल गुरुवार को लखनऊ नहीं आएगी। ट्रेन 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार और 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस शनिवार को लखनऊ नहीं आएगी। ट्रेन 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार और 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस शुक्रवार को लखनऊ में निरस्त होगी। ट्रेन 11123/24 बरौनी-ग्वालियर मेल सप्ताह में दो दिन और 12595/96 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस शुक्रवार को और 15706 दिल्ली-चंपारण हमसफर एक्सप्रेस शनिवार को नहीं आएगी।

यूपी में IPS अफसरों के हुए तबादले, बुलंदशहर के एसएसपी की छुट्टी

गोहत्या हिंसा को लेकर सीओ और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज….

कारगिल शहीद की प्रतिमा अनावरण कर मुलायम सिंह ने किया भाजपा पर बड़ा हमला

शिवपाल यादव के जादू का असर, टीवी पर दिखने वाले सर्द रात में, सड़कों पर काम करते आए नजर

ये तीन राज्यों में BJP को तगड़ा झटका,लोकसभा चुनाव में दिखेगा असर….

इस बैंक में अकाउंट है तो हो जाएं सावधान, ATM से निकल रहे है पैसे….

कर्मचारियों की पेंशन में सरकार ने किया बड़ा परिर्वतन,कर्मचारी सगंठनो ने दी ये प्रतिक्रिया..