Breaking News

दोहरे हत्याकांड मामले में फरार माओवादी गिरफ्तार

मुंगेर, बिहार में मुंगेर जिला पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मामले में एक दशक से अधिक समय से फरार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने रविवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर जिले के धरहरा इलाके में एक ठिकाने से माओवादी भोला कोड़ा (40) को गिरफ्तार किया गया है। माओवादी भोला धरहरा थाना क्षेत्र में वर्ष 2008 में दो लोगों की हत्या के मामले में करीब 12 वर्षों से फरार चल रहा था।

श्रीमती सिंह ने कहा कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार माओवादी को जेल भेज दिया गया है।