मराठा आंदोलन की आग में झुलसा महाराष्ट्र, आज मुंबई बंद…
July 25, 2018
मुंबई, आरक्षण की मांग को लेकर मराठा आंदोलन ने फिर तेज़ी पकड़ ली है. मराठा मोर्चा ने आज मुंबई बंद बुलाया है. इसके साथ ही ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ भी बंद रहेगा. मराठा मोर्चा का कहना है कि बंद के दौरान ज़रूरी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे. लोकल ट्रेनों को नहीं रोकने की बात कही गई है.
मराठा मोर्चा ने साइकिल तक नहीं चलने देने का एलान किया है. मराठा मोर्चा का कहना है कि बंद के दौरान हिंसा नहीं होगी, बंद शांतिपूर्ण रहेगा. साथ ही एक शख़्स की ख़ुदकुशी और दो की ख़ुदकुशी की कोशिश के बाद मराठा मोर्चा ने युवकों से आत्महत्या ना करने की अपील की है.
मुंबई समेत दूसरे इलाक़ों में बंद को देखते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना हो तो उससे सख़्ती से निपटा जाए. इससे पहले मंगलवार को मराठा मोर्चा ने महाराष्ट्र के बाक़ी हिस्सों में बंद बुलाया था. इस दौरान कई जगहों पर मराठा आंदोलन हिंसक हो गई. हिंसा में एक पुलिसवाले की मौत हो गई. कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कई जगह चक्का जाम भी हुआ, जिससे लोग इधर-उधर फंसे रहे.
मराठा समाज का आरोप है कि पिछले साल के मूक आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने साल भर में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. उलटे गैर जिम्मेदार बयानबाजी कर हमारी भावनाओं से खिलवाड़ किया है. मराठा मोर्चा आरक्षण की मांग है कि आरक्षण का भरोसा पूरा हो. सरकारी नौकरियों, शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू हो, ताक़ि मराठा समाज आगे बढ़ सकें. महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा किसान मराठा हैं, ऐसे में मराठा मोर्चा स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशें लागू करने की मांग कर रहा है. साथ ही SC-ST ऐक्ट में बदलाव की मांग कर रहे हैं.