मैरिज गार्डन संचालकों को मिला ये निर्देश

भिंड, कोरोना वायरस के मद्देनजर मध्यप्रदेश के भिंड में जिला प्रशासन ने मैरिज गार्डन के संचालकों को बीस से अधिक लोगों की बुकिंग नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर छोटे सिंह ने कल रात यहां एक बैठक में मैरिज गार्डन संचालक, कैटर्स को दो-टूक कहा कि कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार से एडवाइजरी जारी है। मैरिज गार्डन में 20 से ज्यादा लोगों के समारोह की बुकिंग नहीं करें। ऐसे ही कैटर्स से भी कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि अगर निर्देश का पालन नहीं किया जाएगा, तो महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ अजीत मिश्रा, डॉ देवेश शर्मा, डॉ अवधेश सोनी, नगरपालिका परिषद की मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) ज्योति सिंह मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button