नयी दिल्ली, मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने नवीनतम दुर्घटना नियमों का पालन करने के लिए मॉडल का उन्नयन किये जाने के कारण ईको रेंज की गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की है।
एमएसआई ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘इको अब नवीनतम नियामक मानदंडों के अनुसार ‘क्रैश कम्पलायंट’ है। इसके परिणामस्वरूप इको के सभी संस्करणों में मूल्य वृद्धि होगी।’’ इन मॉडलों के लिए नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हैं।