नयी दिल्ली , फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक वैगन आर का सीमित संस्करण पेश किया है। इसके साथ दो वैकल्पिक एक्सेसरीज किट का विकल्प दिया गया है जिसकी कीमत 15,490 और 25,490 रुपये है।
मारुति वैगनआर लिमिटेड एडिशन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डबल-डिन म्यूजिक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके अलावा नई कार में बॉडी ग्राफिक्स, एक रियर स्पॉइलर, प्रीमियम सीट कवर्स और कुशन सेट दिए गए हैं। वैगनआर LXi वेरियंट के लिए लिमिटेड एडिशन के इस पैकेज की कीमत 25,490 रुपये है। वहीं, VXi वेरियंट के लिए इसकी कीमत 15,490 रुपये है, क्योंकि इस वेरियंट में डबल-डिन म्यूजिक सिस्टम की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। वैगनआर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.15 लाख रुपये है, जो टॉप वेरियंट के लिए 5.39 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) आरएस कलसी ने कहा, ‘वैगनआर के ग्राहकों ने हमेशा स्टाइल को पसंद किया है। इस लिमिटेड एडिशन से हमारा उद्देश्य उनके इस फेस्टिव सीजन को और ज्यादा शानदार बनाना है।